रविवार, 16 अक्तूबर 2011

हमे हमारा हक दो...

मेहनत करके भी कोई गरीब कैसे रह सकता है दोस्त?
तुम्हारी तरक्की से ये मेरा सवाल है।
तुमने हमारे पसीने से अपनी तरक्की के रास्ते खोले।
हमारे सपनों को ठगकर तुम हमारा पसीना निचोड़ते रहे।
हमारी मेहनत के घंटो से तुमने अपनी तरक्की की कीमत बढ़ाई।
अब तो हमारे सपने भी खुद की तरक्की के इंतजार बिखरने लगे हैं।
अब हमे उस तरक्की से हमारा हिस्सा चाहिए।
वो तरक्की जिसे तुम अपनी जागीर समझते हो।
क्योंकि उस तरक्की में हमारे मेहनत के घंटे हैं,
पसीने की खुशबू है।
(वॉल स्ट्रीट पर जमा लोंगों की लड़ाई के समर्थन में)

कोई टिप्पणी नहीं: